First Bihar Jharkhand

Parineeti-Raghav Ghibli Pics: राघव चड्ढा पर चढ़ा घिबली आर्ट का खुमार, पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ शेयर की खास तस्वीरें

Parineeti-Raghav Ghibli Pics: सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली स्टाइल आर्ट का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। कई सेलेब्रिटीज अपनी घिबली आर्ट फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब परिणीति चोपड़ा और उनके पति आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का भी नाम जुड़ गया है। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पांच घिबली स्टाइल फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे परिणीति के साथ नजर आ रहे हैं।

घिबली स्टाइल इन तस्वीरों को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं और कपल की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी घिबली स्टाइल फोटोज ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। पहले रणबीर कपूर और बिपाशा बसू की घिबली स्टाइल फोटोज सामने आई थी तो वहीं अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की भी घिबली स्टाइल फोटोज देखने को मिली है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा के पति और आप नेता राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर 5 घिबली स्टाइल फोटोज पोस्ट की हैं। इनमें वे अपनी पत्नी और एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में ग्रैंड वेडिंग की थी।