MP: कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती और इस कहावत को एक आदिवासी मजदूर माधव ने सच कर दिखाया है। जब वह पहली बार खदान में उतरा,तो उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि उसकी मेहनत और हौसले को इतना बड़ा इनाम मिलेगा। खदान में खुदाई के दौरान माधव को 11 कैरेट 95 सेंट का एक बेहद कीमती और उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला मिला। जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले स्थित कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की एक उथली खदान में मजदूरी करने वाले माधव ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए खुद की एक छोटी खदान ली थी। उसने पहली बार खुदाई शुरू की और पहले ही दिन उसे यह बेशकीमती हीरा मिल गया। इस बारे में जानकारी देते हुए हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि "माधव को मिला हीरा न सिर्फ आकार में बड़ा है,बल्कि उसकी क्वालिटी भी बेहद साफ और उत्तम है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से ज़्यादा हो सकती है।
हीरे की नीलामी से मिलेगा पूरा पैसा
नियमों के मुताबिक,माधव ने यह हीरा पन्ना स्थित सरकारी हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। अब यह हीरा नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी में बिकने के बाद उस राशि में से 12.5% रॉयल्टी काटकर शेष रकम माधव को दे दी जाएगी। यानी अनुमान है कि माधव को इस हीरे से लाखों रुपये मिल सकते हैं जो उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह बदल सकता है।
आशा की नई किरण बना माधव
माधव की यह सफलता न केवल उसके जीवन को रोशन करेगी,बल्कि पन्ना की अन्य खदानों में काम कर रहे हजारों मजदूरों के लिए भी उम्मीद की एक नई किरण लेकर आई है। पन्ना की धरती लंबे समय से ‘हीरे की खान’ के रूप में जानी जाती रही है,जहाँ हर साल कुछ ऐसे भाग्यशाली लोगों को हीरे मिलते हैं,जो रातों-रात उनकी तकदीर बदल देते हैं। यह मामला यह साबित करता है कि मेहनत,किस्मत और उम्मीद ये तीनों जब साथ रहे तब चमत्कार मुमकिन है।