PALAMU: दिल को दहला देने वाली घटना झारखंड के पलामू से आ रही है, जहां एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुआरी गांव की है जहां आरोपी बसंत भुईयां और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद बसंत भुईयां ने अपनी पत्नी को टांगी से काट डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की पुष्टि करते हुए नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति और पत्नी के बीच पिछले तीन दिन से विवाद चल रहा था। बसंत भुईयां शराब पीकर घर पहुंचा था,इस दौरान घर में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि पति ने टांगी निकाला और पत्नी पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।