First Bihar Jharkhand

नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीपीसी के सब जोनल कमांडर दीपक रजवार ने किया सरेंडर

PALAMU: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार को पलामू पुलिस को टीपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण कर दिया. यह नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 

मालूम हो कि उसपर मेदिनीनगर शहर थाना, छतरपुर थाना, बिश्रामपुर थाना, बरडीहा थाना में कई मामले दर्ज हैं. सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत IPS ऋषभ गर्ग और SDPO सुरजीत कुमार के सामने नक्सली दीपक रजवार ने सरेंडर किया है.

लगातार कई नक्सली खुद को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहे है. और आज एक नक्सली ने खुद को पलामू में सरेंडर किया. यह झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.