First Bihar Jharkhand

Pakistan Attack: पाकिस्तान में टूरिस्ट वैन पर आतंकवादियों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 38 लोगों की मौत; कई घायल

PAKISTAN: पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर से बड़ा आतंकी हमला हुआ है। लगातार दूसरे दिन हुए इस आतंकी हमले के बाद हड़कंप मच गया है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बुधवार को भी आतंकी हमले में इसी इलाके में 17 सैनिकों की मौत हो गई थी।

दरअसल, खैबर पख्तूनख्वा इलाके में लगातार आतंकी हमले की घटना सामने आ रही है। इस हमले में अबतक 38 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक पुलिस अधिकारी समेत दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। आतंकवादियों ने एक पैसेंजर वैन को अपना निशाना बनाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाराचिनार से पेशावर जा रही पैसेंजर वैन जैसे ही इस इलाके से गुजरी, पहले से घात लगाए आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिल अली जरदारी ने इस घटना की निंदा की है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।