DESK: बड़ी खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है, जहां खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में चल रही जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की बैठक में बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में अबतक 30 लोगों के मौत की खबर है जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
धमाका इतना जोरदार था कि पूरा इलाका दहल गया। JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन को निशाना बनाकर यद धमाका किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पाक पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।