Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ 'डिजिटल स्ट्राइक' की है। पाकिस्तान के X अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। IT मंत्रालय की सख्ती के बाद यह कार्रवाई की गई है।
भारत ने पाकिस्तान सरकार का एक्स सोशल अकाउंट बैन कर दिया है। भारत ने इससे पहले बुधवार शाम को सीसीएस बैठक में पांच बड़े फैसले लिए थे। इसमें अटारी बॉर्डर को बंद करना भी शामिल था। अब भारत ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। अब पाकिस्तान का अकाउंट भारत में नहीं दिख पाएगा।
यह कदम CCS की बैठक के बाद उठाया गया है। CCS की अहम बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक से पहले ही कहा था कि पहलगाम हमले के दोषियों को करारा जवाब दिया जाएगा, और भारत उन लोगों को भी छोड़ेगा नहीं “जो पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रच रहे हैं।”