Ceasefire violations at LoC: पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है। इसी बीच एलओसी पर पाकिस्तान की नापाक साजिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पाकिस्तान ने एक बार फर रातभर गोलीबारी की है। जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। यह फायरिंग पाकिस्तान की ओर से एलओसी की कई चौकियों से की गई।
हालांकि इसमें भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने छोटे हथियारों से हमला किया था, लेकिन हमारी सेना ने उसका सही जवाब दिया। अभी इस मामले की जांच चल रही है और अब तक किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
सेना के अधिकारी ने बताया, "25 और 26 अप्रैल 2025 की रात पाकिस्तान की सेना की ओर से कई चौकियों से कश्मीर में एलओसी पर बिना किसी उकसावे के छोटी गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने छोटे हथियारों से सही तरीके से जवाब दिया। अब तक कोई भी हताहत नहीं हुआ है।" आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और बेगुनाह लोगों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। जिससे पाकिस्तान बौखला गया है।