Pahalgam Attack: बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है। इस हमले में आतंकियों ने टूरिस्ट बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए। इस गंभीर घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं।
शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की स्थिति की जानकारी दी थी। इसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से वन-टू-वन बैठक की है।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और एयर चीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले के बाद वायुसेना की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक की थी।
पुलवामा के बाद अब पहल्गाम हमले को दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं और लगातार थलसेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुखों से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन गए है।