INCOME TAX RAID: पान मसाला कंपनी के मालिक के घर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। अधिकारियों की जांच में टैक्स की भारी चोरी का खुलासा हुआ। घर से 40 करोड़ का गहना, करीब 15 करोड़ कैश बरामद किया गया। इतनी भारी मात्रा में मिले नोटों को गिनने के लिए मशीन तक मंगवाई गयी। यह भी पता चला कि मालिक अरबपति तो है ही उनका नौकर भी करोड़पति है। यह जान आयकर अधिकारी भी हैरान रह गये।
हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम एक पान मसाला कारोबारी के घर रेड मारने पहुंची थी। इस छापेमारी में इनकम टैक्स की भारी चोरी का खुलासा हुआ। आयकर विभाग और जीएसटी ने छापेमारी कर पान मसाला कारोबारी को पकड़ा। जो पान मसाला के कारोबार के साथ-साथ इत्र की कंपनी चलाता है। इसी के माध्यम से वह करोड़ों रुपये के इनकम टैक्स की हेराफेरी करता आ रहा था।
बता दें कि कानपुर का एसएनके कंपनी पान मसाला बनाती है। इस कंपनी के मालिक के घर और फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की तब उनके घर से 40 करोड़ रुपये के सोने के गहने के अलावे 15 करोड़ कैश बरामद हुआ। लेकिन जब दस्तावेजों की जांच की तो हैरान रह गये। दरअसल पान मसाला कंपनी के मालिक ने अपने नौकर के नाम पर दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी खरीदी है।
वो खुद अरबपति है लेकिन उनका नौकर करोड़पति से कम नहीं है। आयकर विभाग को 70 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के भी सबूत मिले हैं। मसाला कारोबारी ने 100 से अधिक फर्जी कंपनियां खोल रखी थी। इसी के माध्यम से वो टैक्स चोरी करते थे और सरकार को चूना लगाते थे। लेकिन आज इनकी चोरी पकड़ी गयी। आयकर विभाग ने बरामद समान को जब्त कर लिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।