Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे। बिरला ने 6 साल पहले शहीद की वीरांगना मधुबाला को दिया वचन निभाया और शहीद को याद कर भावुक हुए। सांगोद में आयोजित समारोह में ओम बिरला के साथ सांगोद विधायक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया।
भाई का फर्ज निभाते हुए बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई और मधुबाला ने बिरला का तिलक और आरती की। ओम बिरला ने शहीद हेमराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मायरे की रस्म के दौरान मधुबाला, बिरला और परिवार के लोग शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो गए। 2019 के पुलवामा हमले में शहीद हेमराज की शहादत के बाद बिरला ने वीरांगना मधुबाला से भाई के रूप में हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया था।