DELHI: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को भयंकर रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक हजार लोग घायल हो गए हैं। इस भीषण रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। रेल मंत्री की तरफ से हादसे के उच्चस्तरीय जांच आदेश दिए जाने के बावजूद हादसे की जांच का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
घटनास्थल पर मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा कि इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सामने आएगी। इसी बीच वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में रेल हादसे को लेकर एक याचिका दाखिल की है।