First Bihar Jharkhand

ओडिशा रेल हादसा: अबतक 30 लोगों के मौत की खबर, 150 से अधिक घायल, हेल्पलाइन नंबर जारी

DESK: ओडिसा रेल हादसे में अबतक 30 लोगों के मौत की खबर है जबकि 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।

फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया गई है। स्थानीय पुलिस और सरकार की स्तर पर भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायल यात्रियों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए करीब 50 एंबुलेंस को लगाया गया है जबकि अन्य वाहनों से भी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई के मार्ग बदल दिए गए हैं। हादसे से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए रेलने ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। घटना से जुड़ी जानकारी के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286, हावड़ा: 033-26382217, खड़गपुर: 8972073925, 9332392339, बालासोर: 8249591559, 7978418322, कोलकाता शालीमार: 9903370746, रेलमदद: 044- 2535 4771, चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे ओडिसा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए।इस भीषण रेल हादसे में बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है और कहा जा रहा है कि अभी मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।