First Bihar Jharkhand

मच्छरदानी में घुस गया कोबरा, बिना हमला किए युवक के बगल में लेटा रहा, फिर क्या हुआ जानिये?

DESK: ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर हर कोई हैरान है। सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के दुखरा फॉरेस्ट डिवीजन के दहीसाही गांव में एक मिट्टी के घर में कोबरा घुस गया। वह मच्छरदानी के अंदर सो रहे एक आदमी के बगल में जाकर लेट गया। कोबरा को अपने बगल में बैठा देख युवक की हालत खराब हो गयी। लेकिन वह तस से मस नहीं हुआ। 

वह कोबरा के सामने किसी तरह की हरकत नहीं की। परिजनों को इशारा करके वन विभाग को बुलाने की बात कही। जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब किसी तरह युवक को मच्छरदानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया और सांप को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। 

बताया जाता है कि एक ज़हरीला कोबरा मिट्टी के घर में सो रहे एक युवक की मच्छरदानी में घुस गया और उसके बगल में बिना कोई हमला किए चुपचाप लेट गया। यह मामला सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के दुखरा वन प्रभाग स्थित दहीसाही गांव का है। युवक की नजर जब कोबरा पर पड़ी, तो उसने घबराने की बजाय पूरी तरह शांति बनाए रखी और परिवार के एक सदस्य को इशारे में वन विभाग को बुलाने के लिए कहा।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और प्रशिक्षित साँप पकड़ने वाले कृष्ण गोछायात मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कोबरा और युवक मच्छरदानी के अंदर एक-दूसरे के बेहद पास शांत अवस्था में थे। पहले उन्होंने सावधानीपूर्वक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला, फिर खुद मच्छरदानी में घुसकर कुछ ही समय में कोबरा को भी सुरक्षित पकड़ लिया।

वन विभाग ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जंगलों से निकलकर सांप सुरक्षित ठिकानों की तलाश में इंसानी बस्तियों में प्रवेश कर रहे हैं। आमतौर पर कोबरा इंसानों से टकराव से बचते हैं, लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे आत्मरक्षा में हमला कर सकते हैं। इस घटना ने साबित कर दिया कि सांप भी तभी लोगों को डंसता है जब उसे खुद खतरा महसूस होता है। युवक की समझदारी और संयम ने उसकी जान बचा दी और कोबरा भी बिना किसी नुकसान के जंगल में वापस छोड़ा गया।