Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल भेजकर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद बच्चों के माता-पिता समेत स्कूल में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है। धमकी मिलने के बाद स्कूल में पैरेंट्स की भीड़ उमड़ गई। इमरजेंसी में बच्चों को घर भेज दिया गया है।