First Bihar Jharkhand

Noida News: रील बनाने में बिजी ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, एडमिट कार्ड लाने जा रहे 10वीं के छात्र की मौत

Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में 10वीं कक्षा के छात्र की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। घटना के समय छात्र परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने बाइक से स्कूल जा रहा था। तभी रास्ते में सड़क पर स्टंट करके रील बनाने में बिजी एक ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर मौत ही दर्दनाक हो गई।

इस हादसे में छात्र का एक दोस्त भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा के रबूपुरा थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि म़तक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

नोएडा पुलिस के मुताबिक 17 साल का ललित अपने दोस्त मुनेश के साथ बाइक से झंझार गांव स्थित इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लेने जा रहा था। तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि एक ट्रैक्टर चालक सड़क पर स्टंट कर अपनी रील के लिए वीडियो बना रहा था। रील बनाने के चक्कर में ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मुनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।