First Bihar Jharkhand

Noida Breaking: नोएडा सेक्टर-18 के अट्टा मार्केट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लोग

Noida Fire News: इस वक्त की बड़ी खबर नोएडा से है, जहां सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आग से बचने के लिए ऊपर ऑफिस में काम कर रहे लोग बिल्डिंग की छत पर पहुंच गए। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद है।

बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए। जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर 5 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार आग नीचे बनी किसी दुकान में लगी है। इसके कारण नीचे धुंआ भर गया है। ऐसे में ऊपर ऑफिस में काम कर रहे लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। 

वहीं कुछ युवक जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस ने बताया कि आग कृष्ण अपर प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं राहत और बचाव कार्य जारी है।