Noida Fire News: इस वक्त की बड़ी खबर नोएडा से है, जहां सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आग से बचने के लिए ऊपर ऑफिस में काम कर रहे लोग बिल्डिंग की छत पर पहुंच गए। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कूद गए। जिसमें दो युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर 5 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार आग नीचे बनी किसी दुकान में लगी है। इसके कारण नीचे धुंआ भर गया है। ऐसे में ऊपर ऑफिस में काम कर रहे लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं।