First Bihar Jharkhand

Nitin Gadkari On Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि यहां तीन दिन रहने पर इन्फेक्शन का शिकार हो जाएंगे- नितिन गडकरी

Nitin Gadkari On Delhi Pollution: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता जताई है। गडकरी ने शोध के आधार पर कहा कि दिल्ली में प्रदूषण से जिंदगी दस साल कम हो रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई अगर तीन दिन रह जाता है तो उसको कई ना कोई संक्रमण जरूर हो जाएगा। 

दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ने पर गडकरी ने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदूषण में पेट्रोल और डीजल का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि शहर में तीन दिन रहने से कोई संक्रमण हो सकता है। उन्होंने एक शोध का हवाला देकर दावा किया कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते लोगों की औसतन जिंदगी 10 साल घट रही है। एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के कारण दिल्ली और मुंबई रेड जोन में हैं। वायु और जल प्रदूषण के संबंध में काफी काम किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी ढांचों के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधित चिंताओं का समाधान भी राष्ट्रीय विकास के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज के लिए नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमने पर्यावरण मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है।