First Bihar Jharkhand

Jharkhand News: रांची सदर अस्पताल से 5 दिन की नवजात बच्ची चोरी, पुलिस टीम अलर्ट

राजधानी के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्ची को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा लिया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद लोअर बाजार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, ताकि मासूम बच्ची के ठगों का सुराग मिल सके।

घटना का विवरण

14 फरवरी को सदर अस्पताल के लेबर रूम में एक गर्ल चाइल्ड का जन्म हुआ था। मात्र 5 दिन की बच्ची को सोमवार की रात लेबर रूम के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के तुरंत बाद, बच्ची के माता-पिता दहशत में आ गए हैं।

पिठोरिया की दंपती की पीड़ा

चोरी की घटना से प्रभावित परिवार पिठोरिया के रहने वाले रांची के निवासी उमेश बेड़िया और सबिता देवी हैं। उनके अनुसार, 14 फरवरी को जन्मी उनकी बेटी के गायब हो जाने से पूरा परिवार रो-रो कर बिखर गया है। घटना के बाद, पीड़ित पिता उमेश बेड़िया ने रांची के लोअर बाजार थाने में लिखित आवेदन दर्ज कराया है।

पुलिस की सक्रिय जांच

मामले की जानकारी मिलते ही लोअर बाजार पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। सदर अस्पताल के सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस की एक टीम खंगाल रही है। लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया, "हमारी टीम बच्चे के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है ताकि उसे सुरक्षित वापस लाया जा सके।" बच्ची के गायब होने से संबंधित रिपोर्ट थाने में दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है।