Dhanush-Nayantara Controversy: साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच कॉपीराइट मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल कोर्ट ने नेटफ्लिक्स इंडिया की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें धनुष के कॉपीराइट मुकदमे को रद्द करने की मांग कई गई थी। यह मामला नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' से जुड़ा है। इसमें धनुष की फिल्म का 3 सेकंड का क्लिप लेने की वजह से नयनतारा को कानूनी पचड़े में फंसना पड़ा। लेकिन अब कोर्ट ने धनुष के पक्ष में फैसला सुना दिया है।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा नयनतारा के खिलाफ धनुष के कॉपीराइट मुकदमे को रद्द करने की मांग की गई थी जिसे मद्रास हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। दरअसल धनुष ने उस समय चेतावनी दी थी कि अगर नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री से नानुम राउडी धान की 3 सेकंड की क्लिप 24 घंटे के अंदर नहीं हटाई गई तो वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। धनुष और उनके प्रोडक्शन हाउस वंडरबार ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ केस दर्ज किया था। जिस पर कोर्ट ने नयनतारा से जवाब भी मांगा था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने धनुष से फिल्म की क्लिप इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी, जो उन्हें मिली। जिसके बाद उन्होंने फिल्म की क्लिप नहीं BTS फुटेज का इस्तेमाल किया। इस पर एक्शन लेते हुए धनुष ने नयनतारा से 10 करोड़ की मांग करते हुए कानूनी नोटिस भेज दिया।
आपको बता दें कि नानुम राउडी धान विग्नेश शिवन द्वारा निर्देशित और धनुष की वंडर बार द्वारा निर्मित है। जिसमें विजय सेतुपति, नयनतारा जैसे कलाकार हैं, यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान विग्नेश शिवन और नयनतारा एक दूसरे से प्यार करने लगे थे, जिसके बाद नयनतारा और विग्नेश शिवन ने साल 2022 में शादी कर ली। इसके बाद नयनतारा के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री, 'नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल' पिछले साल नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई।