Netarhat Vidyalaya : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पहले की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा अच्छा शैक्षणिक माहौल तैयार करने के लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। इसे लेकर कमेटी गठित की जा रही है, जो नियमावली में संशोधन को लेकर प्रस्ताव देगी।
जानकारी के मुताबिक,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता हुई बैठक में नेतरहाट के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने पर मंथन हुआ और इसमें कमेटी के गठन का भी निर्णय लिया जाएगा। अब यह कमेटी नियमावली में संशोधन को लेकर आम नागरिकों से मंगाए गए सुझावों पर भी विमर्श कर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को करेगी।
मालूम हो कि हाल के वर्षों में इसकी प्रवेश परीक्षा पर सवाल उठते रहे हैं। विद्यालय में नामांकन के लिए योग्य विद्यार्थियों का चयन हो सके तथा प्रवेश परीक्षा पूरी तरह कदाचार रहित और विवादाें से परे संपन्न हो, प्रवेश परीक्षा का निर्धारण इसे ध्यान में रखकर किया जाएगा।
विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पर भी बैठक में चर्चा होगी तथा इसमें आवश्यकतानुसार निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में पिछले वर्ष नौ सितंबर को तत्कालीन विभागीय मंत्री बैद्यनाथ राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की भी समीक्षा की जाएगी।