NEPAL : भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान में उड़ान के दौरान आग लग गई। यह आग विमान के बाएं इंजन में लगी। इसके बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इसकी मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में क्रू मेंबर समेत 76 लोग सवार थे। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, बुद्धा एयर के एक प्लेन के बाएं इंजन में आग लगने की वजह से राजधानी काठमांडू से 43 किलोमीटर पूर्व में पहुंच गया। जिसके बाद सिंगल इंजन पर फ्लाई करके यह काठमांडू लौट आया। फिर सुबह 11:15 बजे इसकी त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मैन्युल लैंडिंग की गई। हालांकि, प्लेन में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।
मालूम हो कि, इससे दो दिन पहले दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने केरल के करिपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। पायलट ने प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी खराबी की शिकायत दर्ज की थी। फ्लाइट नंबर IX344 दुबई से करिपुर आ रही थी, जिसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित 182 यात्री सवार थे। बता दें कि प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण लैंडिंग के समय पहिये नहीं खुलते हैं, जो हादसे की वजह बन सकता है।