Neil Nitin Mukesh: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने 2007 में फिल्म जॉनी गद्दार से डेब्यू किया था। इन दिनों वे अपनी कम फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म न्यूयॉर्क ने उन्हें खूब पहचान दिलाई थी और वह दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन हाल के वर्षों में वह बॉलीवुड से लगभग गायब ही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नील ने काम न मिलने का दर्द बयां किया और बॉलीवुड की उस मानसिकता पर सवाल उठाए, जो कुछ सितारों को बार-बार मौके देती है, जबकि दूसरों को जल्दी खारिज कर देती है।
नील ने अपने इस इंटरव्यू में कहा "मैंने कई बड़े एक्टर्स को 10 फ्लॉप फिल्में देते देखा है, फिर भी उन्हें 100 करोड़ के बजट वाली 11वीं फिल्म मिल जाती है। लेकिन अगर हमारी दो फिल्में फ्लॉप हो जाएं, तो हमें कहा जाता है कि अब घर बैठो। यह गलत है।" उन्होंने यह भी बताया कि भले ही उनके काम की तारीफ हुई हो, इंडस्ट्री में लोग जल्दी ही उन्हें खारिज करने को तैयार रहते हैं।
नील ने विशेष रूप से अक्षय कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी पिछले कुछ सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं, फिर भी उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स मिलते हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, नील ने यह भी साझा किया कि अक्षय कुमार ने उनके करियर के मुश्किल दौर में उनका हौसला बढ़ाया था। नील ने बताया कि जब कई लोग उन्हें साउथ की फिल्में न करने की सलाह दे रहे थे, तब अक्षय ने उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया था।
नील की यह बात बॉलीवुड में अवसरों की असमानता को उजागर करती है। जॉनी गद्दार, न्यूयॉर्क, जेल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई है। लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें मौके कम मिले यह भी सच है। हाल ही में वह वेब सीरीज 'है जुनून' में नजर आए और उनकी यह खुलकर बातचीत प्रशंसकों को उनकी वापसी की उम्मीद दे रही है। देखना होगा कि इस बार वे अपनी कहानी अलग तरीके से लिख पाते हैं या नहीं।