First Bihar Jharkhand

NEET-UG परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, फाइनल मेरिट लिस्ट में 67 की जगह अब मात्र इतने टॉपर्स

DELHI: एनटीए ने शुक्रवार को NEET-UG परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया हालांकि कि रिवाइज्ड रिजल्टम टॉपर्स की संख्या कम हो गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वह आवेदन संख्या और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर एनटीए की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

दरअसल, नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही परीङा में धांधली के आरोप लगने लगे थे। परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रों ने पूरे देश में आंदोलन किया और आखिरकार मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करने के बाद परीक्षा को रद्द करने से इनकार कर दिया और एनटीए को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनटीए ने शुक्रवार को परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया हालांकि टॉपर्स की संख्या 67 से गिरकर 17 रह गई है। परीक्षा में दिल्ली के मुदुल मान्या ने टॉप किया है। टॉपर्स में आयुष नौगरैया, मजिन मंसूर, सौरव, दिव्यांशु, प्रचिता, पलांशा अग्रवाल समेत कुल 17 अभ्यर्थियों ने टॉप किया है। इन उम्मीदवारों ने 99.9992714 पर्सेंटाइल के साथ पहला रैंक हासिल किया है।