First Bihar Jharkhand

NEET UG मामले की सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट में अब इस दिन होगी हियरिंग

DELHI: NEET-UG परीक्षा में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई एन वक्त पर टल गई। केंद्र सरकार और एनटीए की तरफ से दायर हलफनामा पर जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मोहलत देते हुए सुनवाई को टाल दी है। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 18 जुलाई को सुनवाई करेगा।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में आज नीट मामले पर अहम सुनवाई होनी थी। नीट की परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना था लेकिन अब मामले की सुनवाई टाल दी गई है। सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पादरीवाला और जस्टिस मनोज मिश्र की पीठ ने केंद्र सरकार और एनटीए की तरफ से दायर हलफनामा पर जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को मोहलत देते हुए सुनवाई को टाल दी।

नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है। केंद्र सरकार ने हलफनामा में आईआईटी मद्रास का हवाला देते हुए कहा है कि उसे नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के सबूत नहीं मिले हैं, ऐसे में उसे दोबारा परीक्षा की जरूरत नहीं लगती है। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के हलफनामें पर आज सुनवाई करने वाला था। अब इस मामले पर आगामी 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।