First Bihar Jharkhand

NEDvsNEP: नीदरलैंड-नेपाल T20I मैच में पार हुईं रोमांच की सारी हदें, हुए 3 सुपर ओवर; बना विश्व रिकॉर्ड

NEDvsNEP: स्कॉटलैंड T20 त्रिकोणीय सीरीज 2025 के दूसरे मैच में ग्लास्गो के टिटवुड मैदान पर नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेले गए T20 मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में एक नया और बेहद रोमांचक अध्याय जोड़ दिया है। यह पहला मौका था जब किसी पुरुष T20 या लिस्ट ए मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला हो। नीदरलैंड्स ने नेपाल को इस रोमांचक मुकाबले में तीसरे सुपर ओवर में हराकर जीत हासिल की है, इस मैच ने फैंस को अंत तक अपनी सीटों से बांधे रखा। विशेषकर नेपाल के नंदन यादव और नीदरलैंड्स के माइकल लेविट की शानदार बल्लेबाजी ने तो इस मैच को अविस्मरणीय ही बना दिया।

इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। संदीप लामिछाने (3/18) और नंदन यादव (2/18) की शानदार गेंदबाजी ने नीदरलैंड्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही, यह टीम एक समय 2.1 ओवर में 9/2 पर सिमट गई थी। लेकिन कुशाल भुर्टेल (34) और रोहित पौडेल (48) ने पारी को संभाला। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और नंदन यादव ने काइल क्लेन के खिलाफ 4, 2, 2, 4 की गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी कर आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर 152/8 पर बराबर कर दिया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया।

पहले सुपर ओवर में नेपाल ने कुशाल भुर्टेल की बदौलत 19 रन बनाए, लेकिन नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉव ने करन केसी के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर स्कोर को बराबर कर लिया। दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने 17 रन बनाए, लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने काइल क्लेन की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इसे भी टाई कर दिया। फिर तीसरे सुपर ओवर में नेपाल की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। जैक लायन-कैशेट ने चार गेंदों में रोहित पौडेल और रुपेश सिंह के विकेट लेकर नेपाल को बिना रन बनाए ही रोक दिया। नीदरलैंड्स को जीत के लिए अब सिर्फ 1 रन चाहिए था और माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच का शानदार अंत कर दिया।

इस बात में कोई शक नहीं कि यह ऐतिहासिक मुकाबला अपनी रोमांचक फिनिश के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। T20 क्रिकेट में तीन सुपर ओवर इससे पहले कभी देखे नहीं गए थे। नीदरलैंड्स के लिए डैनियल डोरम (3/14) और बेन फ्लेचर ने गेंदबाजी में कमाल किया, तो वहीं नेपाल के लिए नंदन यादव और संदीप लामिछाने ने आखिरी क्षणों तक उम्मीदें जिंदा रखीं थीं। स्कॉटलैंड, नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच यह त्रिकोणीय सीरीज 20 जून तक चलेगी और इस जीत ने नीदरलैंड्स को टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।