First Bihar Jharkhand

नए साल से पहले मोदी सरकार ने दिया बड़ा उपहार, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर का दाम

DESK : एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 जनवरी से पहले कटौती हो गई है। आज यानी 22 दिसंबर से ही दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है। घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 1796.50 रुपये में मिल रहा था। वहीं, कोलकाता में  19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया है। एक दिसबंर से कल तक यह 1908 रुपये में बिक रहा था। जबकि मुंबई में अब यही सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेंगे। चेन्न्ई में आज से एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे।

मालूम हो कि, एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था। इसके बाद अब नए साल से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गैस  सिलेंडर के दाम को कम करने का निर्णय लिया है। 

उधर, 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 अगस्त 2023 को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।