First Bihar Jharkhand

नक्सली हिंसा के बीच छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी मतदान, मिजोरम में 77.04% वोटिंग

DESK: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया। नक्सली हिंसा के बीच छत्तीसगढ़ में 71 फीसदी मतदान हुआ। आज 20 सीटों के लिए वोटिंग हुई। हालांकि बस्तर संभाग में सुबह से ही तीन नक्सली घटनाएं सामने आ चुकी है। 

सुकमा में वोटिंग के शुरू होते ही नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हो गये। वही सुकमा और कांकेर में भी नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच मुठेभेड़ की खबर आई। कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव होंगे। आज पहले चरण में 71 फीसदी मतदान संपन्न हुआ। मिजोरम में भी मतदान संपन्न हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 77.04% लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मिजोरम की सभी 40 सीटों पर आज चुनाव संपन्न हो गया।