JHARKHAND: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश सामने आई है। शनिवार देर रात नक्सलियों ने करमपदा और रेजड़ा रेलवे साइडिंग के बीच आईईडी विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इस विस्फोट के कारण ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचा और मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया।
यह घटना नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जा रहे "शहीद सप्ताह" के दौरान हुई है। इसी के तहत नक्सलियों ने कई जगहों पर बैनर और पोस्टर लगाए थे और 3 अगस्त को झारखंड समेत पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया था। बंद को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से अलर्ट पर था और ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे रेजड़ा और रॉक्सी के बीच ट्रैक पर लगे नक्सली बैनर को हटाने के दौरान एक और विस्फोट हुआ। इस हादसे में दो गैंगमैन हितवा उरांव और बुधराम उरांव घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए ओडिशा के विमलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही हितवा उरांव ने दम तोड़ दिया। बुधराम का इलाज अभी चल रहा है।
नक्सलियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे शहीद सप्ताह के दौरान रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाएंगे। इसी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था, लेकिन फिर भी यह घटना हो गई, जिससे रेलवे प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।