DESK: गहरे तालाब में गांव के 8 बच्चे नहाने के लिए गये थे लेकिन इसी बीच सभी आठ बच्चे तालाब में डूब गये। बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी जिसके बाद 3 बच्चों को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया लेकिन 5 बच्चों को बचा पाने में कामयाब नहीं हुए। पानी में डूबने से पांचों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी।
इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। यह हदृय विदारक घटना यूपी के रायबरेली स्थित बांसी रिहायक के डेरा गांव की है जहां शनिवार का दिन तीन परिवारों के लिए काला दिन साबित हुआ। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।