Murder And Suicide Case: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक पिता ने अपने चार नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। यह वारदात रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, राजीव कठेरिया (36) ने अपनी पत्नी कांति देवी के मायके जाने के बाद घर में अकेले रहते हुए अपने चारों नाबालिग बच्चों-स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) का गला एक धारदार हथियार से रेत दिया। इसके बाद उसने घर में ही एक साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घटना का पता तब चला जब राजीव के पिता पृथ्वीराज ने सुबह बच्चों को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखने पर उन्होंने भयानक नज़ारा देखा।
राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले ही अपने मायके बरेली के फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। वहीं, राजीव के पिता दोपहर दो बजे के बाद खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए थे। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे जब वह घर वापस आए, तो मेन गेट बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं आया, तो उन्हें दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा। जहां कमरे की चारपाई पर चार बच्चों के शव पड़े थे। सभी बच्चों की गर्दन कटी हुई थी। इसके अलावा, कमरे में पंखे के कुंडे से एक साड़ी के फंदे से राजीव का शव लटका था।
पुलिस ने बताया कि राजीव पिछले एक साल से मानसिक रूप से परेशान था और कभी-कभी हिंसक हो जाता था। पुलिस को शक है कि पारिवारिक विवाद या आर्थिक तंगी के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है साथ ही परिवार और पड़ोसियों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है।