First Bihar Jharkhand

Train Accident: लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत, धक्कामुक्की में कंपार्टमेंट से रेलवे ट्रैक पर गिरे

Train Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल एक-दूसरे को क्रॉस कर रही थीं।

बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण कुछ यात्री कम्पार्टमेंट से गिर गए। कई लोग दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे के बाद रेलवे ने निर्णय लिया है कि मुंबई उपनगरीय ट्रेनों के लिए बन रहे नए रेक्स में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा रेक्स में भी दरवाजे बंद करने की व्यवस्था की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।