Train Accident: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा मुंब्रा और दिवा स्टेशन के बीच हुआ, जब पुष्पक एक्सप्रेस और कसारा लोकल एक-दूसरे को क्रॉस कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक भीड़ होने के कारण कुछ यात्री कम्पार्टमेंट से गिर गए। कई लोग दरवाजों पर लटककर यात्रा कर रहे थे, जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे, और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।