First Bihar Jharkhand

Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान

Air India Flight: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह भारी बारिश के बीच एअर इंडिया की एक फ्लाइट रनवे से फिसल गई। यह हादसा विमान संख्या VT-TYA के साथ उस वक्त हुआ, जब A320 विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा।

रनवे से फिसलने के दौरान विमान के तीनों टायर फट गए और वह करीब 16–17 मीटर दूर कीचड़ भरे इलाके में जाकर टैक्सीवे पर रुका। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री तथा चालक दल पूरी तरह सुरक्षित रहे। विमान को मामूली क्षति हुई, लेकिन वह अपने दम पर टैक्सी पार्किंग बे तक पहुंच गया।

एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया। सीएसएमआईए के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्य रनवे की मरम्मत तक के लिए वैकल्पिक रनवे को चालू कर दिया गया है, जबकि क्षतिग्रस्त मुख्य पट्टी का निरीक्षण किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, विमान की लैंडिंग के दौरान गति कम करते समय यह हादसा हुआ।