Mukhyamantri Matru Vandana Yojana: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को जब अपना पहला बजट पेश किया, तब उन्होंने महिलाओं को एक के बाद एक कई सौगातें दी। पहली बार पेश 1 लाख करोड़ के बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5,100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही मातृत्व वंदन योजना के लिए 210 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। इस योजना में गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि मातृ वंदना योजना में प्रेगनेंसी के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद महिलाओं के पोषण से जुड़ी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके जरिए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को DBT (Direct Benefit Transfer) से वित्तीय सहायता दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए की राशि देगी। दरअसल चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 'मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना' के तहत गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए देने का वादा किया था। इसके साथ ही उन्हें 6 पोषण किट देने की भी बात कही गई थी। अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार 27 साल बाद लौटी है तो बीजेपी की सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है।
मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी। गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के समय पहली किस्त 1,000 रुपए, गर्भावस्था के 6 महीने बाद डिलीवरी से पहले जांच कराने पर दूसरी किस्त 2,000 रुपए और बच्चे के जन्म का रजिस्ट्रेशन होने पर तीसरी किस्त 2,000 रुपए दिए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की पहले से चली आ रही मातृ वंदना योजना की तरह ही दिल्ली में भी गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा सकती है।