DESK: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होने के बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है। मुख्तार अंसारी बांदा जेल में ही बंद था। जेल अधीक्षक राजेश राज शर्मा को किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
जेल अधीक्षक की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। जेल अधीक्षक के मुताबिक उनके सीयूजी नंबर पर शख्स ने फोन कर धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि तुझे ठोकना है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस धमकी देने वाले शख्स को तलाश करने में जुट गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत 28 मार्च की रात हो गई थी। जेल में देर रातअचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसको बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था हालांकि उसके परिजनों और समर्थकों का आरोप है कि मुख्तार की मौत स्वभाविक नहीं थी।