First Bihar Jharkhand

Mujhe Meri Biwi Se Bachao: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ..’ दो-दो शादी कर के बुरे फंसे भोजपुरी स्टार कल्लू

Mujhe Meri Biwi Se Bachao: भोजपुरी के स्टार अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की बहुप्रतीक्षित फिल्म "मुझे मेरी बीवी से बचाओ" का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 11 जनवरी को होगा। फिल्म का प्रीमियर भोजपुरी के सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल “भोजपुरी” सिनेमा पर किया जा रहा है, जबकि 12 जनवरी को इस फिल्म को दर्शक सुबह 9 बजे से दोबारा भोजपुरी सिनेमा पर देख सकेंगे। फिल्म दंगल प्ले ऐप पर भी रिलीज किया जा रहा है।

यह फिल्म मनोरंजन, हास्य और रोमांस से भरपूर है और दर्शकों को गुदगुदाने वाली है। दो शादी कर फंसे कल्लू की यह फिल्म बेहद खास होने वाली है। इस बारे में कल्लू ने कहा कि फिल्म मजेदार है और इस वीकेंड इसे जरूर अपने परिवार के साथ देखें। बेहद मजा आने वाला है। वहीं, निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि फिल्म "मुझे मेरी बीवी से बचाओ" एक पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है।

दरअसल "यह फिल्म दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "हमने फिल्म की कहानी को दर्शकों से जोड़ने की कोशिश की है। इस फिल्म को 11 जनवरी को जरूर देखें। उम्मीद है कि "मुझे मेरी बीवी से बचाओ" दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी और यह फिल्म उन्हें हंसी और खुशी से भर देगी।

इस फिल्म में अरविंद अकेला "कल्लू" मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं। माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। कहानी एक पति-पत्नी के रिश्ते की मजेदार उलझनों और उनके हास्यपूर्ण संघर्षों को दिखाती है। फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। जो फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाते हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने कहा दमदार डायलॉग, शानदार अभिनय और मजेदार कहानी इसे भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए मनोरंजन का परफेक्ट हैं।