MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके जोश के आगे सिर्फ एक नंबर है। आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने सीएसके को 3 गेंद बाकी रहते जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।
43 साल 281 दिन की उम्र में धोनी आईपीएल इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में यह खिताब जीता था। यह धोनी का आईपीएल में 18वां पीओएम अवार्ड है। खास बात यह है कि 6 साल बाद, यानी 2019 के बाद, उन्हें फिर से यह सम्मान मिला। 2008 में जब धोनी ने पहली बार यह अवार्ड जीता था, तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी।
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने बाकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में सीएसके की शुरुआत शाइक रशीद और रचिन रविंद्र ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। मिडिल ओवर्स में कुछ विकेट गिरे, लेकिन अंत में धोनी और शिवम दुबे ने तो कमाल ही कर दिया।