IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी, जिन्हें 'कैप्टन कूल' के नाम से जाना जाता है, की कप्तानी का असर अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर बरकरार है। 2024 सीजन से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपने के बावजूद, धोनी के पर्दे के पीछे से टीम का मार्गदर्शन करने की अटकलें लगातार बनी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धोनी ने इस विषय पर खुलकर बात की और साथ ही गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ भी की।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए हालिया मुकाबले में CSK ने चार विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद धोनी ने टीम की मौजूदा स्थिति, अपनी फॉर्म और आईपीएल के बदलते खेल को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वह खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं ताकि आईपीएल में प्रासंगिक बने रह सकें। उन्होंने यह भी माना कि आज के बल्लेबाज जोखिम लेने के लिए तैयार हैं और तकनीकी रूप से अधिक विकसित हो रहे हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ रिवर्स स्कूप और स्वीप जैसे शॉट अब आम हो चुके हैं, जिससे गेंदबाजों को भी अपनी रणनीति में बदलाव करना जरूरी हो गया है।
धोनी ने यह भी स्वीकार किया कि आईपीएल में खेलने की शैली 2008 की तुलना में काफी बदल गई है। पहले भारतीय पिचें स्पिनरों के लिए अधिक मददगार होती थीं, लेकिन अब वे बल्लेबाजों के अनुकूल हो गई हैं, जिससे खेल का संतुलन बदल गया है। हालांकि, गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने के बाद भी धोनी टीम से जुड़े हुए हैं और उन्हें जरूरी सलाह देते रहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपनी राय थोपते नहीं हैं, बल्कि गायकवाड़ को स्वतंत्र रूप से नेतृत्व करने का अवसर दे रहे हैं।