Mrunal Thakur: हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मृणाल एक जानी-मानी एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आ रही हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो किसकी बात कर रही थीं।
इंटरव्यू में जब मृणाल से पूछा गया कि क्या किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस की वजह से उनका कोई प्रोजेक्ट हाथ से गया है, तो उन्होंने पहले कहा कि वो कुछ भी बोलेंगी तो विवाद हो जाएगा। लेकिन फिर उन्होंने बताया कि ऐसे कई प्रोजेक्ट थे जिन्हें उन्होंने खुद मना कर दिया था क्योंकि उस समय वो खुद को तैयार महसूस नहीं कर रही थीं। उन्होंने कहा, "अगर मैं वो फिल्म करती, तो खुद को खो देती। वो फिल्म सुपरहिट हुई और उस एक्ट्रेस को खूब फायदा मिला, लेकिन आज वो काम नहीं कर रही और मैं कर रही हूं। ये मेरे लिए जीत है। मुझे इंस्टेंट फेम नहीं चाहिए क्योंकि जो चीज जल्दी मिलती है, वो जल्दी चली भी जाती है।"
अब सोशल मीडिया पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि मृणाल का ये बयान शायद अनुष्का शर्मा के लिए था। कयास लगाए जा रहे हैं कि मृणाल फिल्म सुल्तान की बात कर रही थीं जिसमें अनुष्का शर्मा ने सलमान खान की पत्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब अनुष्का ने फिल्मों से दूरी बना ली है, जबकि मृणाल ठाकुर आजकल लगातार फिल्मों में नजर आ रही हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी हो रही है।
इससे पहले मृणाल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो बिपाशा बसु की बॉडी को लेकर मजाक करती दिखी थीं। इस पर भी मृणाल को काफी ट्रोल किया गया था। बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह वीडियो उनके करियर के शुरुआती दौर का था और उन्होंने अनजाने में वो बातें कही थीं। उनका किसी को हर्ट करने का इरादा नहीं था। मृणाल ने हाल के वर्षों में कई हिट फिल्में की हैं और वे अब बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं। लेकिन उनके पुराने बयानों की वजह से समय-समय पर वो विवादों में आ जाती हैं।