MP News: इस वक्त की बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है, जहां सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
14 घायलों में से चार को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक सीधी से एक परिवार के 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप वाहन एक बल्कर से टकरा गयी। आमने-सामने हुई भिड़ंत में 7 लोगों की मौके पर ही जान चली गई।