DESK: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां गैस सिलेंडर फटने से दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि बिजावर में पैटी बेचने वाले ठेले में ब्लास्ट हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला भी घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।