Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हर रोज आ रहे हैं। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ मंत्री, नेता और सेलिब्रिटीज भी हर दिन महाकुंभ मेला आ रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीएम ने एक साथ संगम में आज आस्था की डुबकी लगाई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने स्नान के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मां गंगा की पूजा आराधना की। स्नान के बाद वह राजस्थान पवेलियन पहुंचे। यहां अपनी कैबिनेट के साथ बैठक भी की। संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम भजनलाल ने कहा कि 144 वर्षों में एक बार आने वाले पवित्र महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में आकर वे दिव्य आध्यात्मिक शक्तियों की अनुभूति कर रहे हैं।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आज संगम में पवित्र स्नान किया। वे अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उनके साथ थे। सीएम ने मध्य प्रदेश की जनता, खासकर युवाओं, बेरोजगारों और समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पवित्र स्नान के बाद कहा, 'मां गंगा मां यमुना की कृपा है। प्रयागराज सब तीर्थों का राजा है। यहां कुंभ स्नान कई जन्मों के पुण्य से मिलता है। मैं यहां मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से युवाओं की भलाई, बेरोजगारों के रोजगार और समाज के हर वर्ग के सौभाग्य और खुशहाली की प्रार्थना कर रहा हूं।'