Political News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसानों और ओबीसी समुदाय के मुद्दों को लेकर अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधायकों ने प्रदर्शन किया और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रदर्शन के दौरान दो कांग्रेस विधायकों को प्रतीकात्मक रूप से "भैंस" बनाया गया और उनके सामने बीन बजाई गई। उमंग सिंघार ने इस प्रतीक का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सरकार अब भैंस बन गई है। जैसे भैंस बीन नहीं सुनती, वैसे ही सरकार किसानों की आवाज़ नहीं सुन रही है। खाद-बीज की कमी, घोटालों और अन्य समस्याओं पर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही।
कांग्रेस विधायकों ने विरोध के दूसरे हिस्से में खिलौना गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि भाजपा सरकार 27% ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है। उमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट सरकार से जवाब मांगता है, तो सरकार चुप रहती है। लेकिन जैसे ही चुनाव आते हैं, ओबीसी समुदाय को गुमराह करने की राजनीति शुरू हो जाती है।