First Bihar Jharkhand

अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

DESK: महिला को जिस व्यक्ति से प्यार हुआ वो ना तो कोई नौकरी करता था और ना ही बिजनेस ही करता था वो भिखारी था जिससे महिला प्यार कर बैठी। भिखारी अक्सर महिला के घर भीख मांगने आता था और इसी दौरान दोनों के बीच ऐसा प्यार पनपा कि वो छह बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रफ्फू चक्कर हो गयी। 


भिखारी नन्हें पंडित अक्सर महिला के घर भीख मांगने के लिए आता था। भीख मांगते-मांगते कब महिला भिखारी से मोहब्बत कर बैठी इस बात का पता महिला के पति को भी नहीं लगा। इस ओर कभी पति ने ध्यान ही नहीं दिया था। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी बीवी भिखारी के साथ भाग जाएगी। 


हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहित महिला जो छह बच्चों की माँ है वो एक भिखारी के साथ फरार हो गई। महिला के पति राजू ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। महिला के पति राजू ने बताया कि उसकी पत्नी छह बच्चों को छोड़कर नन्हें पंडित नामक एक भिखारी के साथ भाग गई है।


 नन्हें पंडित सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां का रहने वाला है। जो अक्सर महिला के घर भीख मांगने आता था। इसी दौरान महिला और भिखारी के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। राजू का कहना है कि उसे इस बात का पता तब चला जब उसकी पत्नी एक दिन बाजार जाने के बहाने भिखारी के साथ भाग गई। राजू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी, लेकिन उसने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।