First Bihar Jharkhand

UP में फिर एक मामला आया सामने: प्रेमी के चक्कर में 3 बच्चों की मां ने कराया पति का मर्डर, बिहार के आरा से 30 हजार में खरीदा था पिस्टल

UP NEWS: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पति को रास्ते से हटाने का मामला सामने आया है। प्रेमी के चक्कर में 3 बच्चों की मां ने अपने ही पति का मर्डर करवा दिया। प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए प्रेमी बिहार के भोजपुर जिले गया और आरा से 30 हजार में पिस्टल खरीदकर यूपी ले गया। उसी पिस्टल से उसने मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी। 

शादीशुदा महिला की करतूत आए दिन सामने आ रही है। प्रेमी को पाने के लिए पति को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच रही है, जिसमें वो कामयाब भी हो रही है। इस तरह का मामला उत्तर प्रदेश में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यूपी के मेरठ, औरैया, बिजनौर के बाद अब नया मामला रायबरेली से निकलकर सामने आया है. जहां तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। प्रेमिका के पति का मर्डर करने के लिए दो महीने पहले प्रेमी ने बिहार के आरा से तीस हजार में पिस्टल खरीदा था। 

तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी से बेइंतहा प्यार करती थी। उसे पाने के लिए हद तक जा सकती थी। उसने आखिरकार पति की हत्या कर दी। पति को भंडारे का प्रसाद खाने के लिए धोखे से अपने मायके बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर खेत में शव को फेंक दिया। अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तब मृतक की पहचान रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अत्रेहटा गांव के रहने वाले 35 साल के मनीष सैनी के रूप में हुई । जो अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चों को लेकर अपने ससुराल मालिन का पुरवा थाना शिवगढ़ आया हुआ था। जिसकी हत्या कर दी गयी।

 मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके घर वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। तभी पुलिस ने कॉल डिटेल और र्सविलांस की मदद से पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया। घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मनीष की हत्या की साजिश पिछले कई महीनों से पत्नी और उसका प्रेमी बना रहा था। 

दोनों ने मिलकर आखिरकार मनीष का मर्डर कर दिया। पुलिस ने जब कड़ाई से दोनों से पूछताछ की तब दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी सुनील और प्रेमिका रूबी को पति मनीष की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया है। इस हत्याकांड के खुलासे से लोग भी हैरान हैं। इलाके में चर्चा हो रही है कि आखिर और कितनी पत्नियां अपने पति की जान लेगी। एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं सामने आने से लोग भी दहशत में हैं।