First Bihar Jharkhand

मानसून सत्र का आज पांचवां दिन, सरकार को घेरने की तैयारी

RANCHI: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। हंगामें के बीच अब तक कई विधेयक सदन में पास हो चुके हैं। आज भी कई विधेयक सरकार लाएगी। वही परीक्षा में कदाचार रोकने के बिल सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष आज भी सरकार को घेरेगी। 

बता दें मानसून सत्र के चौथे दिन सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर और भीतर जमकर हंगामा किया था। सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर INDIA के बैनर तले हंगामा किया था। केंद्र सरकार से यह मांग की थी कि झारखंडी किसानों का 9 हजार करोड़ जल्द दें। 

वही सदन में हंगामे के बीच कल राज्य में दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल पास हो गया। बुधवार को उंगली दिखाने को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बीच सदन में खूब बहस हुई थी। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ गया।