First Bihar Jharkhand

Mohan bhagwat bihar visit: पहले पीएम मोदी, फिर जेपी नड्डा और अब मोहन भागवत आएंगे बिहार, जानें क्या है खास?

Mohan bhagwat : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम सियासी दिग्गज बिहार में अपना दौरा कर रहे हैं। वहीं अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत 5 दिनों तक बिहार प्रवास पर रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव भागवत पांच दिवसीय प्रवास के लिए बिहार आएंगे। 

वे 5 मार्च शाम को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय में करेंगे। 

वहीं, 6 मार्च की सुबह वीरपुर,सुपौल के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का उद्घाटन करेंगे। 

इसके बाद 7 और 8 को मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ संघ कार्यालय में बैठक होगी और 9 मार्च को नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दें, मोहन भागवत का यह दौरा न केवल वीरपुर बल्कि पूरे बिहार के लिए खास मायने रखता है, इससे सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संघ की रणनीति पर भी नजर रहेगी। वहीं इससे पहले 24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी और 25 फरवरी को जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर थे।