DELHI: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के को बड़ा होली गिफ्ट दिया है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को सरकार ने 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला लिया। सरकार ने महंगाई भत्ता को 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले से करीब 49 लाख के केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख के पेंशनर्स को फायला मिलेगा।