First Bihar Jharkhand

मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम: BJP के चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत, सपा उम्मीदवार को इतने वोटों से हराया

मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61540 वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल किया है।

बीजेपी उम्मीदवार की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रिएक्शन सामने आया है। सीएम योगी ने कहा है कि दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव का नतीजे ने यह संदेश दिया है कि झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम लग गया है। दिल्ली में जीते हुए प्रत्याशी, जनता और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई देता हू। अब हमारा राजधानी में भी विकास और सुशासन का राज होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशक से दिल्ली बहुत पीछे हो गया था लेकिन अब विकास की गति तेज होगी। मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी का परिवारवाद और झूठ की राजनीति की हार हुई है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए झूठ की राजनीति समाजवादी पार्टी करती है। झूठ और लूट की राजनीति हमेशा के लिए बंद हो गई।

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के बीच था। इस सीट पर साल 2022 में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी।