DESK: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आज आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनियाभर एयरलाइंस,ATM, बैंक, स्टॉक मार्केट प्रभावित हुआ है यहां तक कि ब्रिटेन में टीवी चैनल भी बंद हो गया है। वही कई कार्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर भी खासा असर पड़ा है। दुनियाभर में एयरलाइंस की टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है वही चेक इन के कारण कई फ्लाइट्स लेट हो गयी है तो वही कई कैंसिल की गयी है।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने की वजह से इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की बुकिंग, चेक इन और फ्लाइट अपडेट सर्विस भी प्रभावित हुई है। जिसके कारण पैसेजर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई विमान तो विलंब से चल रहे हैं तो कई कैंसिल कर दिये गये हैं। बताया जाता है कि यह वायरस अटैक है। जिसके कारण कंप्यूटर सिस्टम ब्लू स्क्रीन होने के बाद अचानक रिस्टार्ट हो जा रहा है।
कई कंपनियों ने तो अपने कर्मचारियों को अगले दो घंटे के लिए सिस्टम को बंद करने का आदेश दिया है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर फेल होने से सबसे ज्यादा अमेरिका में इस प्रभाव देखने को मिल रहा है। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इसे लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।
वायरस अटैक के बाद माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण भारत,अमेरिका सहित दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं अचानक ठप हो गई। मुंबई,दिल्ली, बेंगलुरू में फ्लाइट्स लेट से चल रही है। सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि बैंकिंग सेवाओं और स्टॉक मार्केट पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है।